विधानसभा चुनाव को लेकर सिवान में सघन वाहन जांच अभियान, पुलिस और पैरामिलिट्री बल तैनात

0
4

बिहार के सिवान से पंकज सिंह की रिपोर्ट

सिवान। विधानसभा चुनाव-2025 के मद्देनज़र सिवान जिले में पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क मोड में आ गया है। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में रविवार को पुलिस और पैरामिलिट्री बलों की संयुक्त टीमों ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया। मुख्य मार्गों, चौक-चौराहों तथा सीमावर्ती इलाकों पर हर एक गाड़ी की बारीकी से जांच की गई।

जानकारी के अनुसार, इस जांच अभियान में बिहार पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय पैरामिलिट्री बलों की टुकड़ियाँ भी मौजूद रहीं। किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि, अवैध शराब, हथियार या नकदी के परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए यह विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान वाहन चालकों के कागजात की भी गहन जांच की गई।

जिले के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के लिए हर थाना क्षेत्र में सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं। अधिकारी स्तर से भी लगातार निगरानी रखी जा रही है। वहीं, जिलेवासियों से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि चुनावी माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रखा जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here