एसडीपीओ ने प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा दी जानकारी।
अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण, बिहार
बेतिया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेतिया सदर एक विवेक दीप ने अपने कार्यालय से मीडिया को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि कल दिनांक 17 अक्टूबर को करीब संध्या 7:10 बजे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर और सूचना संकलन, वाहन चेकिंग, नाकाबंदी, शराब कारोबारी एवं मादक पदार्थों के विरुद्ध, छापामारी के क्रम में सूचना मिली कि अशोक मिश्र, पिता जनक मिश्र साकिन बाबू टोला गरभुआ गांव जाने वाले पीसीसी सड़क के सटे अपने घर के आगे बने किराना दुकान में छोटा हथियार छुपा कर रखे हुए थे प्राप्त सूचना के तत्काल वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए पदाधिकारी से प्राप्त आदेश के निर्देश के आलोक में छापेमारी टीम का गठन कर घटना के संबंध में अग्रतर कार्रवाई करते हुए 7:30 बजे सूचना वाले स्थान पर अशोक मिश्र के घर के आगे किराना दुकान पर विधिवत छापेमारी कर दुकान में बने हुए लकड़ी के काउंटर के नीचे वाले हिस्से में छुपा कर रखा हुआ एक देसी कट्टा जिसमें लकड़ी का बट लगा हुआ बरामद हुआ तथा दुकान से निकलकर भागने के क्रम में उक्त व्यक्ति को पकड़ा गया है, साथ ही साथ इनके पास से जिंदा कारतूस भी बरामद की गई है इस छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक अनंत कुमार थाना अध्यक्ष सिरिसिया, पुलिस अवर निरीक्षक खुशबू कुमारी सिरिसिया थाना सहित पुलिस दस्ता दाल शामिल है।