सिवान: नगर थाना क्षेत्र से एक युवक अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार

0
15

बिहार के सिवान से पंकज सिंह की रिपोर्ट

सिवान, 19 अक्टूबर 2025। सक्रिय पुलिसिंग के तहत सिवान पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसवन ढाला के पास गुप्त सूचना के आधार पर की गई त्वरित कार्रवाई में पुलिस ने एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। नगर थाना पुलिस को 18 अक्टूबर की देर शाम सूचना मिली कि एक व्यक्ति सिसवन ढाला के पास अवैध हथियार लेकर घूम रहा है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने संदिग्ध स्थान पर छापामारी की। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किए तथा आरोपी श्रवण कुमार यादव, पिता स्व. छोटे लाल चौधरी, निवासी लक्ष्मीपुर, थाना नगर, जिला सिवान को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 840/25, दिनांक 19.10.2025 के तहत धारा 25(1-बी)ए/26 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगे की विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है। छापामारी दल में नगर थाना प्रभारी, थाना के अन्य पुलिसकर्मी एवं जिला आसूचना इकाई, सिवान की टीम शामिल रही। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में सक्रिय पुलिसिंग के तहत अवैध हथियार रखने वालों एवं आपराधिक तत्वों पर लगातार नकेल कसने की कार्रवाई जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here