वाहन जांच अभियान में पुलिस ने की, 77 हजार रुपये बरामद

0
1

रमेश ठाकुर के साथ मेराज आलम- गौनाहा, पश्चिम चंपारण
दिनांक:- 19-10-2025

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। इसी क्रम में गौनाहा थाना क्षेत्र के सभी प्रवेश मार्गों पर पुलिस एवं एसएसबी जवानों की संयुक्त टीम द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को मेघौली चौक पर जांच के दौरान पुलिस ने एक मोटरसाइकिल सवार से 77 हजार रुपये बरामद किए।

थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि वाहन जांच के क्रम में माधोपुर बैरिया गांव निवासी छोटी यादव के पुत्र शनी कुमार एवं मोटी देवान के पुत्र इमाम हसन को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें उनके पास से 77 हजार रुपये बरामद हुए। पूछताछ के दौरान दोनों व्यक्ति उक्त राशि के संबंध में कोई संतोषजनक दस्तावेज या वैध कारण प्रस्तुत नहीं कर सके, जिसके चलते पुलिस ने पूरी रकम जब्त कर ली है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि चुनावी माहौल को देखते हुए क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या पैसे के दुरुपयोग पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। मेघौली चौक सहित थाना क्षेत्र के अन्य प्रमुख स्थानों पर लगातार जांच अभियान जारी है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि यदि कोई व्यक्ति अधिक राशि लेकर यात्रा कर रहा है तो वह उसके वैध दस्तावेज अवश्य साथ रखें, ताकि जांच के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए ऐसे अभियान निरंतर जारी रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here