छठ व दीपावली पर्व को लेकर बगहा में शांति समिति की बैठक सम्पन्न

0
17

शादमान शकील हैदर / विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बगहा, 19 अक्टूबर 2025। आगामी छठ एवं दीपावली पर्व के मद्देनजर रविवार को अनुमंडल सभागार बगहा में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी बगहा ने की। इस अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगहा, प्रखंड विकास पदाधिकारी बगहा-1, बगहा-2 एवं रामनगर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बगहा, अंचल अधिकारी बगहा-1, बगहा-2 तथा रामनगर सहित सभी संबंधित थाना प्रभारी—बगहा, पटखौली, रामनगर और चौतरवा उपस्थित रहे। बैठक में बगहा व रामनगर अनुमंडल क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। सभी ने मिलकर छठ एवं दीपावली पर्व के दौरान शांति, सौहार्द और स्वच्छता बनाए रखने की अपील की।

अधिकारियों ने निर्देश दिया कि छठ घाटों पर लाइटिंग, सड़क की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था एवं प्रतिबंधित घाटों पर रोक सुनिश्चित की जाए। साथ ही घाटों पर लगे बैनर-पोस्टर में किसी भी राजनीतिक व्यक्ति का फोटो नहीं लगाया जाएगा। पर्व के दौरान लाउडस्पीकर के प्रयोग हेतु पूर्व अनुमति अनिवार्य होगी। बैठक में प्रशासन ने सभी प्रतिनिधियों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या असामाजिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी, तथा शांति एवं सद्भाव के वातावरण में पर्व मनाने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here