सिवान के बड़हरिया में शराब माफिया रामबाबु कुमार अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार

0
42

बिहार के सिवान से पंकज सिंह की रिपोर्ट

सिवान। आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सिवान पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक सिवान के निर्देश पर बड़हरिया थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना क्षेत्र के गौसीहाता धुमनगर निवासी कुख्यात शराब माफिया रामबाबु कुमार को पुलिस ने अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष बड़हरिया के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी के पास से एक देशी सिक्सर पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और शराब तस्करी से जुड़े कई मामलों में वांछित था।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार रामबाबु कुमार बड़हरिया थाना कांड संख्या 487/24 सहित थावे, मीरगंज एवं उचकागांव थाना के कुल सात अलग-अलग मामलों में वांछित था। इन सभी मामलों में धारा 30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी शराब कारोबार के नेटवर्क को संचालित करने में सक्रिय भूमिका निभा रहा था। पुलिस अधीक्षक सिवान ने बताया कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए जिले में अपराधियों की धरपकड़ लगातार जारी है। इस अभियान में अब तक कई फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष बड़हरिया एवं थाना के अन्य पुलिस कर्मियों की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ कर उसके सहयोगियों की भी पहचान की जा रही है। आगे की विधि-सम्मत कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here