विधानसभा चुनाव को लेकर एसएसबी और 11 एपीएफ नेपाल के साथ संयुक्त बैठक

0
33

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

मोतिहारी 71 वीं वाहिनी स.सी.ब. मोतिहारी के कार्यक्षेत्र सीमा चौकी जमुनिया में श्री प्रफुल्ल कुमार कमांडेंट एवं श्री देवेंद्र थापा डीएसपी 11 वीं वाहिनी एपीएफ नेपाल के साथ अन्तर्राष्ट्रीय स्तंभ संख्या 356 के नजदीक संयुक्त मीटिंग सम्पन हुआ I इस संयुक्य मीटिंग का मुख्य उदेश्य आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न तरह की सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं आवश्यक चर्चा को लेकर सीमा पर हो रहे तस्करी को रोकना एवं सीमा पर रह रहे लोगों के दिलों में सुरक्षा की भवन पैदा करना है I इस मीटिंग में निम्नलिखित बिन्दुओं पर चर्चा किया गया बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान भारत नेपाल सीमा पर संयुक्त गश्ती किया जायेगा , सीमा के आर पार होने वाले अपराध पर पैनी नजर राखी जाएगी जिसमे दोनों देशो के एजेंसियां तत्परता से कार्य करेगी और सूचना एक दुसरे को आदान प्रदान करेगी, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान शराब तस्करों पर पूर्ण नियत्रण रखा जायेगा, एरिया डोमिनेशन पुलिस के साथ तथा नेपाल APF के साथ सीमा पर नाइट पेट्रोल को बढ़ाया जायेगा तथा इस दौरान नेपाल Zen-G आंदोलन में जेल ब्रेक करने वाले कैदियों के बारे में भी चर्चा किया गया I एस.एस.बी. के जवानों द्वारा क्रॉस चेकिंग किया जा रहा है तथा डॉग स्क्वॉड की मदद से संदिग्ध स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस मीटिंग के दौरान उपनिरीक्षक बीरेंद्र यादव 11 वीं वाहिनी एपीएफ नेपाल, श्री असलम अंसारी थानाध्यक्ष झरोखर पुलिस एवं एसएसबी से निरीक्षक/सा0 राज नंदन कुमार , निरीक्षक/सा0 कुलदीप कुमार उपस्थित रहे I

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here