एनडीए प्रत्याशी राम सिंह ने दाखिल किया नामांकन, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने भरी जीत की हुंकार

0
57

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बगहा। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर 04 बगहा विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक राम सिंह ने शनिवार को बगहा अनुमंडल कार्यालय में नामांकन दाखिल किया। नामांकन के पश्चात बिमल बाबू फील्ड मैदान में आयोजित महा आशीर्वाद सह सम्मान समारोह में हजारों कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ उमड़ी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. मानिक साह ने बिहार की जनता की सराहना करते हुए कहा, मैं त्रिपुरा के माता मंदिर से चंपारण की नौ सीटों की जीत का आशीर्वाद लेकर आया हूं। बिहार भारत के गले की हार के समान है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकास योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि एनडीए सरकार ने सड़कों, पुलों, उज्ज्वला योजना, किसानों को सहायता राशि, फ्री बिजली और महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण जैसी योजनाओं से देश के गरीब वर्ग को मजबूती दी है।


इस मौके पर केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि आज भाजपा सरकार की बदौलत हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज से यात्रा कर रहा है। उन्होंने बगहा के विकास कार्यों को गति देने का वादा किया और जनता से एक बार फिर एनडीए प्रत्याशी को जीताने की अपील की।
वर्तमान विधायक राम सिंह ने मंच से अपने पांच वर्ष के कार्यकाल की समीक्षा करते हुए कहा कि यदि किसी स्तर पर कोई भूल हुई हो तो वे जनता से क्षमा चाहते हैं और भविष्य में क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।
कार्यक्रम में सांसद सुनील कुमार, भागीरथी देवी उमा पटेल, विजय साहू, ऋतु जयसवाल, अचिंत्य लाला, हृदय दुबे, बिजया सिंह, अजया राय शर्मा, सतीश बर्मा, तुषार सिंह, अमरेश श्रीवास्तव, अमित तिवारी, प्रमोद प्रसाद (काजू) सहित कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here