बिहार के सिवान से पंकज सिंह की रिपोर्ट
सिवान। विधानसभा चुनाव पूर्व अपराध नियंत्रण अभियान के तहत सिवान पुलिस ने सराय थाना क्षेत्र के वैशाखी चौक से गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में भारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष विकास कुमार बिट्टू ने बताया कि छापेमारी के दौरान 78.736 किलोग्राम गांजा तथा एक मोबाइल बरामद किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान गोरियाकोठी थाना क्षेत्र के हुलास छपरा गांव निवासी बृजकिशोर तिवारी के पुत्र इंगलेश तिवारी के रूप में की गई है।
उन्होंने बताया कि अभियुक्त से पूछताछ के क्रम में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं, जिनके आधार पर पुलिस अन्य संभावित तस्करों की तलाश में जुटी है। फिलहाल गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, चुनावी माहौल में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। मादक पदार्थों की अवैध तस्करी, शराब कारोबार और अपराध नियंत्रण को लेकर जिला पुलिस की विशेष टीमें लगातार छापेमारी अभियान चला रही हैं। थानाध्यक्ष ने कहा कि समाज में नशे के खिलाफ पुलिस की यह कार्रवाई एक सख्त संदेश है कि मादक पदार्थों का कारोबार करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।