विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बगहा,जन सुराज पार्टी ने बगहा क्षेत्र संख्या – 04 विधानसभा सीट से नन्देश पांडेय को अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया है। पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने पटना में उन्हें चुनाव चिन्ह सौंपा।उम्मीदवार घोषित होने के बाद अपने दरवाजे पर शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कहा कि वे विकास और सम्मान की राजनीति को गांव-गांव तक पहुंचाने के संकल्प के साथ चुनाव मैदान में उतारी हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता अब पारंपरिक पार्टियों के खोखले वादों और जात-पात की राजनीति से तंग आ चुकी है और जन सुराज पार्टी लोगों के बीच नई उम्मीद के रूप में उभरी है।उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में अपनी प्राथमिकताएं साझा कीं। इस अवसर पर कामरान अजीज, रामू चौधरी सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने उन्हें शुभकामनाएं दी और बगहा में पार्टी को मजबूत करने एवं जन सुराज के संदेश को घर-घर पहुंचाने के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया। श्री पांडेय
ने जनता से अपील की कि वे इस चुनाव को बदलाव के अवसर के रूप में देखें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाएं।