सिरिसिया पुलिस की कार्रवाई : देशी कट्टा और कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

0
32

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बेतिया, 18 अक्टूबर 2025।
विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर चल रहे विशेष सतर्कता अभियान के तहत सिरिसिया थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना क्षेत्र के बाबू टोला गरभुआ गांव में पुलिस ने छापेमारी कर एक देशी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद किया है। इस दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 17 अक्टूबर की शाम करीब 7:10 बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बाबू टोला गरभुआ निवासी अशोक मिश्र, पिता जनक मिश्र अपने घर के आगे स्थित किराना दुकान में अवैध आग्नेयास्त्र छुपाकर रखे हुए हैं। सूचना मिलते ही वरीय अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिसके बाद थाना अध्यक्ष पु.अ.नि. अनंत कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।

शाम 7:30 बजे पुलिस टीम ने उक्त स्थान पर पहुंचकर विधिवत तलाशी ली। तलाशी के दौरान दुकान के लकड़ी के काउंटर के नीचे छिपाकर रखा गया एक देशी कट्टा (बट की लंबाई 9 सेंटीमीटर, बैरल की लंबाई 10.5 सेंटीमीटर, कुल लंबाई 24 सेंटीमीटर) तथा एक जिंदा कारतूस (8MM 96 KF) बरामद किया गया। भागने की कोशिश कर रहे अभियुक्त अशोक मिश्र को मौके पर ही पुलिस ने दबोच लिया। छापामारी दल में थाना अध्यक्ष अनंत कुमार के साथ पु.अ.नि. खुशबू कुमारी, पु.अ.नि. के.के. मुर्मू, सिपाही सत्येन्द्र पासवान, अभय ठाकुर, मनोज यादव एवं बुधन साह शामिल थे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हथियार कहां से लाया गया था और इसका उपयोग किस उद्देश्य से किया जाना था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here