विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बगहा, 18 अक्टूबर। बगहा विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जयेश मंगल सिंह उर्फ जय सिंह सिंह ने शनिवार को बगहा अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर भारी समर्थकों के साथ अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इस अवसर पर हजारों समर्थकों की मौजूदगी ने पूरे माहौल को उत्साह और जोश से भर दिया। समर्थकों ने जयेश मंगल सिंह का स्वागत फूल-मालाओं और नारेबाजी के साथ किया।नामांकन के बाद उन्होंने क्षेत्र के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार और पलायन रोकने को अपनी प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा, हम बगहा के बेटे हैं, जनता हमारे साथ है। इस बार बाहरी उम्मीदवारों का चलन नहीं चलेगा। श्री सिंह ने वर्तमान सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि चुनाव के समय ही महिलाओं को ₹10,000 देने की घोषणा की जा रही है, जबकि पहले यह योजना क्यों नहीं लागू की गई। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार बनने पर महिलाओं के लिए इससे बेहतर योजनाएं लागू की जाएंगी। इसके साथ ही वृद्धा पेंशन ₹1100 से बढ़ाकर ₹2000 करने का भी वादा किया।

जयेश मंगल सिंह ने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो सबसे पहले बगहा को राजस्व जिला घोषित किया जाएगा। उन्होंने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बगहा की जनता महागठबंधन को पूर्ण समर्थन दे रही है और इस बार पूरे बिहार के साथ बगहा में भी नया इतिहास रचा जाएगा। इस अवसर पर समर्थकों के उत्साह और उम्मीद ने साफ संदेश दिया कि जनता विकास और न्याय की दिशा में मतदान करने के लिए पूरी तरह तैयार है। बगहा विधानसभा क्षेत्र में इस नामांकन के बाद चुनावी माहौल गरम हो गया है, और राजनीतिक गलियारों में जयेश मंगल सिंह की उम्मीदवारी को लेकर चर्चा जोरों पर है। यह घटना न केवल कांग्रेस समर्थकों के लिए बल्कि पूरे बगहा क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक रही, जिसने आगामी चुनाव को और रोमांचक बना दिया है। जनता का उत्साह और प्रत्याशी का विश्वास इस बात का संकेत है कि बगहा विधानसभा क्षेत्र में बदलाव की हवा तेज़ है।