विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बगहा। जिले में चल रहे विधानसभा चुनाव 2025 को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बगहा सुशांत कुमार सरोज के निर्देश पर अपराध व शराब माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष समकालीन अभियान के तहत नदी थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। दिनांक 17 अक्तूबर 2025 को नदी थाना को गुप्त सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश से घोड़िया घाट भगवानपुर मार्ग के रास्ते भारी मात्रा में अवैध देशी शराब की खेप बिहार लाई जा रही है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नदी ने बिना समय गंवाए वरीय पदाधिकारियों को सूचित करते हुए त्वरित कार्रवाई की। पुलिस टीम ने घोड़िया घाट भगवानपुर मार्ग पर छापेमारी कर एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल तथा लगभग 90 लीटर देशी शराब बरामद की। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान बटेसर यादव के रूप में हुई है, जो पहले भी कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है। थानाध्यक्ष ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस की सतर्कता और सक्रियता का परिणाम है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र जिले में अवैध शराब, हथियार, और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा। वहीं पुलिस अधीक्षक ने नदी थाना की टीम को इस सफल कार्रवाई के लिए बधाई देते हुए कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने वाले किसी भी तत्व को बख्शा नहीं जाएगा।