पुलिस ने बढ़ाई चौकसी, डीआईजी ने किया पैदल गश्त — त्योहारों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

0
16

उत्तर प्रदेश से अमित कुमार शर्मा की रिपोर्ट

गोरखपुर। धनतेरस, दीपावली और गोवर्धन पूजा के पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने के लिए गोरखपुर पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। शनिवार को पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र डॉ. एस. चनप्पा ने अपने सहयोगी एसपी सीटी अभिनव त्यागी के साथ प्रमुख बाजारों में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
डीआईजी ने सबसे पहले थाना शाहपुर क्षेत्रान्तर्गत असुरन चौराहे से खजांची चौराहे तक मुख्य बाजारों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त की। इस दौरान उन्होंने व्यापारीगण और स्थानीय नागरिकों से बातचीत कर उन्हें सुरक्षा का एहसास कराया तथा पुलिस की ओर से हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
इसके बाद उन्होंने थाना कैंट क्षेत्रान्तर्गत सिटी मॉल तिराहा से गोलघर होते हुए कचहरी चौराहे तक बाजार क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने गश्त पर मौजूद पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और भीड़ नियंत्रण व ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
डीआईजी ने कहा कि त्योहारों के दौरान नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। बाजारों में पुलिस की गश्त और निगरानी लगातार बढ़ाई गई है ताकि लोग निश्चिंत होकर खरीदारी कर सकें और त्योहार का आनंद उठा सकें।
उन्होंने बताया कि शहर के सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती, सीसीटीवी निगरानी और सतत गश्त की व्यवस्था की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here