बिहार के सिवान जिले से पंकज सिंह की रिपोर्ट
सिवान, पुलिस अधीक्षक सिवान के निर्देश पर चल रहे सक्रिय पुलिसिंग अभियान के तहत चैनपुर थाना पुलिस ने अवैध हथियार बरामदगी में सफलता प्राप्त की है। दिनांक 16 अक्टूबर 2025 की रात चैनपुर थाना क्षेत्र में गश्ती के दौरान पुलिस वाहन को देखकर एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्तियों ने भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल फोन एवं एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। इस संबंध में चैनपुर थाना कांड संख्या 371/25, दिनांक 16.10.2025, अंतर्गत धारा 25 (1-बी) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम एवं पता :
- विकेश कुमार, पिता – सुदर्शन महतो, साकिन – हसनपुरा नोनिया डीह, थाना – एम.एच. नगर, जिला – सिवान।
- 2 लालू कुमार, पिता – रामाशंकर महतो, साकिन – हसनपुरा नोनिया डीह, थाना – एम.एच. नगर, जिला – सिवान।
- लालु कुमार, पिता – राजेश महतो, साकिन – ताजपुर, थाना – जनताबाजार, जिला – सारण।
जप्त सामग्री :
देशी पिस्टल – 01
जिंदा कारतूस – 02
मोबाइल फोन – 03
मोटरसाइकिल – 01