विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बेतिया, पश्चिम चंपारण पुलिस ने अवैध हथियार और शराब कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लौरिया थाना क्षेत्र के कंधवलिया गांव से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, नौ खोखा तथा 92 लीटर अवैध शराब बरामद की है। पुलिस अधीक्षक पश्चिम चंपारण, बेतिया को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई। सूचना के अनुसार कंधवलिया निवासी दीपक पटवा अपने घर में अवैध शराब का कारोबार करने के साथ-साथ हथियार भी छिपाकर रखे हुए था। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने विधिवत छापेमारी कर कार्रवाई को अंजाम दिया।
छापेमारी के दौरान घर से दीपक पटवा एवं हरीश कुमार सिंह उर्फ गोलू सिंह को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों से बरामद हथियार एवं शराब को पुलिस ने जब्त कर लिया है। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान दीपक पटवा, पिता ओमप्रकाश पटवा, ग्राम कंधवलिया ब्रह्मस्थान थाना लौरिया, तथा हरीश कुमार सिंह उर्फ गोलू सिंह, पिता बुचन कुमार सिंह, ग्राम सीतापुर थाना लौरिया, जिला पश्चिम चंपारण बेतिया के रूप में की गई है।इस संबंध में लौरिया थाना कांड संख्या 328/25 दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि चुनाव पूर्व अपराध एवं अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने यह भी संकेत दिया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ में अन्य तस्करों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की संभावना है।