वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के वन प्रमंडल दो द्वारा पीड़ितों के परिजनों को मुआवजे की राशि के चेक लगातार प्रदान की जा रही है। गत दिनों मगरमच्छ के हमले मे 7 वर्षीय बेटे की मौत के बाद पीड़ित पिता को दस लाख की मुआवजे की राशि का चेक वन विभाग द्वारा प्रदान किया गया था। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए वन विभाग ने मवेशी पालक लक्ष्मीपुर गोदाम टोला निवासी शानमती देवी पति विष्णु राम को मुआवजे का राशि चेक 21600/- प्रदान किया गया है। रेंजर अमित कुमार ने बताया की पीड़ित शानमती देवी का तीन बकरियों को तेंदुआ ने 23 जून 2025 को हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। इस मौक़े पर वनपाल सूरज कुमार, शुभम कुमार, कुंदन कुमार,वनरक्षी पिन्टूपाल कुमार मौजूद रहे।