विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
पश्चिम चंपारण जिले में मद्य निषेध कानून को सख्ती से लागू करने के तहत पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 16 अक्टूबर 2025 की संध्या में भीतहा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अभिलाष कुमार ने बताया कि ग्राम मुराडीह टांड निवासी संजय बैठा, पिता ध्रुप बैठा, को पुलिस ने 09 लीटर बंटी-बबली देशी शराब के साथ रंगे हाथों पकड़ा। वहीं, दूसरे मामले में ग्राम खैरवा निवासी नथुनी राम, पिता बंहू राम, को नशे की हालत में पाया गया। दोनों व्यक्तियों को मौके पर गिरफ्तार कर थाना लाया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है कि शराब की आपूर्ति कहां से और किन लोगों तक की जाती थी। प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया है कि क्षेत्र में कुछ छोटे गिरोह शराब की तस्करी में सक्रिय हैं। वही थाना प्रभारी अभिलाष कुमार ने बताया कि शराबबंदी कानून के उल्लंघन के मामलों में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए चलाए जा रहे विशेष समकालीन अभियान का हिस्सा है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बगहा न्यायालय भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री व नशे की रोकथाम के लिए नियमित गश्ती और छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा।