निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल ने किया नामांकन दाखिल, समर्थकों की उमड़ी भीड़।

0
30

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बगहा। आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के तहत बगहा विधानसभा क्षेत्र-04 से निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल ने शुक्रवार को बगहा अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक से आए हजारों समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों और जयघोष के साथ अपने नेता का स्वागत किया।मारवाड़ी धर्मशाला से शुरू हुआ नामांकन जुलूस जनसमर्थन की शक्ति का प्रदर्शन बन गया। दिनेश अग्रवाल को कई जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नेताओं ने अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया तथा उनके हौसले को बढ़ाया। जनता को संबोधित करते हुए दिनेश अग्रवाल ने कहा कि बगहा की जनता ने हमेशा सेवा का अवसर दिया है। अब समय आ गया है कि विकास और स्वाभिमान दोनों को नई दिशा दी जाए।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि दिनेश अग्रवाल की संस्था “मेरा स्वाभिमान” के माध्यम से अब तक अनेक गरीब परिवारों को सहायता और सरकारी योजनाओं का लाभ मिला है। संस्था द्वारा जरूरतमंदों के लिए कार्ड बनवाकर सहायता प्रदान की गई है, जिससे आमजन में उनके प्रति विश्वास बढ़ा है। जनता का कहना है कि बगहा विधानसभा क्षेत्र में विकास अब भी पिछड़ा हुआ है और यहां दिनेश अग्रवाल जैसे जनसेवी नेता की सख्त आवश्यकता है। समर्थकों का उत्साह और ग्रामीणों की उम्मीदें इस ओर संकेत दे रही हैं कि आगामी चुनाव में अग्रवाल भारी बहुमत से जीत दर्ज कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here