धरनीछापर चेकपोस्ट पर 509 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद

0
37

बिहार के सिवान जिले से पंकज सिंह की रिपोर्ट


जिला सिवान के धरनीछापर चेकपोस्ट पर आज दोपहर लगभग 12:50 बजे बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग की टीम ने एक ब्रेज़ा कार से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सहायक अवर निरीक्षक (भा.नि.) राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में धरनीछापर चेकपोस्ट पर छापेमारी अभियान चलाया गया। इसी दौरान एक संदिग्ध ब्रेज़ा कार (रजिस्ट्रेशन नंबर: JH05DF7630) की तलाशी ली गई, जिसमें से कुल 509.760 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद हुई। कार में सवार व्यक्ति पुलिस को देखते ही फरार हो गया, जिसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस टीम द्वारा फरार अभियुक्त की तलाश जारी है। वहीं, जब्त वाहन को विधि सम्मत कार्रवाई के लिए चेकपोस्ट परिसर में सुरक्षित रखा गया है। उत्पाद विभाग के अधिकारियों का कहना है कि विधानसभा चुनाव को लेकर अवैध शराब की तस्करी पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इस अभियान के तहत सीमावर्ती क्षेत्रों में चेकिंग को और सख्त किया गया है। सहायक अवर निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अवैध शराब के कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि ऐसे अवैध कार्यों की सूचना तुरंत पुलिस या उत्पाद विभाग को दें ताकि समाज में नशामुक्ति अभियान को सफल बनाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here