अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण, बिहार
बेतिया। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के चुनाव में आज 16 अक्टूबर को जिला निर्वाचन केंद्र, बेतिया के परिसर में चनपटिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार उमाकांत सिंह ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल कराया है। इस नामांकन पर्चा दाखिला के क्रम में चनपटिया विधायक उम्मीदवार उमाकांत सिंह के साथ स्थानीय सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल, बेतिया विधान सभा की भाजपा विधायक उम्मीदवार रेणु देवी, भी शामिल रही। नामांकन पर्चा दाखिला करने के उपरांत उन्होंने मीडिया से अपनी बातों को रखते हुए बताया कि आज के नामांकन क्रम में चनपटिया का पहला पर्चा मेरा भराया है और एनडीए के केंद्रीय नेतृत्व में तथा बिहार के केंद्रीय नेतृत्व और माननीय सांसद ने आज हमको यहां दोबारा चनपटिया का उम्मीदवार बनाया है मैं इसका आभार व्यक्त करता हूं। मैं अपने सभी केंद्रीय नेतृत्व को प्रदेश के नेतृत्व को मैं आभार व्यक्त करता हूं और माननीय सांसद का भी जो रात दिन हमारे प्रति स्नेह रखते हैं साथ-साथ रेणु देवी को भी मैं धन्यवाद देना चाहता हूं कि मेरे नामांकन में यहां के माननीय प्रतिनिधि, सभी कार्यकर्ता आज मेरे साथ खड़े रहे। साथ ही पूरे एनडीए के घटक दल एवं केंद्रीय नेतृत्व, व प्रदेश नेतृत्व को सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता को दोबारा उम्मीदवार बनाया गया। वहीं सांसद ने बताया कि इस बार 9 में 9 विधान सभा जीतेंगे, पिछली बार में मेरा स्कोर 9 में 8 विधानसभा था परंतु इस बार 9 में 9 जीतने की पूरी उम्मीद है क्योंकि ऐतिहासिक लहर चल रही है और आज इस प्रकार अभूतपूर्व उत्साह देखने को रास्ते में मिला, यह बताता है कि बिहार की जनता कृत संकल्पित है कि तीन चौथाई विधायकों के साथ 14 नवंबर को विधानसभा का गठन करेंगी।