गौनाहा प्रखंड में पुलिस प्रशासन ने बढ़ाई चौकसी, सड़क पर दिखी मुस्तैदी

0
41

रमेश ठाकुर के साथ मेराज आलम – गौनाहा, प० चंपारण
दिनांक – 17-10-2025

गौनाहा प्रखंड अंतर्गत मटयरीया थाना क्षेत्र के भूस्की चौक पर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों की बारीकी से जांच की गई। पुलिस प्रशासन पूर्ण मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए हर वाहन चालक से आवश्यक कागजात की जांच करता दिखा। थाना प्रभारी राकेश कुमार के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में वाहन चालकों से ड्राइविंग लाइसेंस (DL), इंश्योरेंस, वाहन का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र तथा हेलमेट आदि की जांच की गई। जिन वाहन चालकों के पास आवश्यक दस्तावेज़ नहीं पाए गए, उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। वहीं चारपहिया वाहनों के डिक्की, सीट बेल्ट और अन्य सुरक्षा मानकों की भी गहन जांच की गई।

मटयरीया थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने कहा कि वाहन चालकों को नियमों का पालन करना चाहिए और हमेशा अपने साथ सभी जरूरी दस्तावेज़ रखना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार की जांच अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा ताकि कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे। इस अभियान का नेतृत्व एसआई ऋषभ रोहन, एसआई शकील अहमद तथा एसएसबी बटालियन के जवानों ने संयुक्त रूप से किया। पुलिस की सक्रियता और तत्परता से आम जनता में सुरक्षा को लेकर भरोसा भी बढ़ा है। चुनावी माहौल में प्रशासन की यह पहल लोगों के बीच अनुशासन और जागरूकता का संदेश देती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here