वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के वन प्रमंडल 2 स्थित शिवलाहा निवासी पीड़ित पिता कविराज मुसहर को वन विभाग ने दस लाख का मुआवजा दिया दिया है।रेंजर अमित कुमार ने बताया की पीड़ित पिता को वन विभाग द्वारा मुआवजे की राशि दस लाख का चेक प्रदान किया गया है।बतादे की शिवनाहा गाँव के बगल मे नहर से निकल कर 15 जून को कविराज मुसहर के 7 वर्षीय बेटे अभिषेक कुमार को मगरमच्छ ने हमला कर मार डाला था।इस मौक़े पर पंचायत सन्तपुर सोहरिया मुखिया प्रतिनिधि रमेश महतो, ईडीसी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष हरिनारायण काजी और पार्वती देवी, सह सचिव गुड्डू बिन, गुमास्ता भूलना महतो, वार्ड सदस्य चंदन मुसहर मौजूद रहे।