बिहार के सिवान से पंकज सिंह की रिपोर्ट
सिवान : आगामी विधानसभा चुनाव-2025 के मद्देनज़र सिवान सादर विधानसभा क्षेत्र से राजद (RJD) प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी ने आज नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे, जिन्होंने नारेबाजी करते हुए उत्साह का माहौल बना दिया।अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि वे जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास के उद्देश्य से चुनावी मैदान में उतरे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि सिवान की जनता इस बार परिवर्तन का समर्थन करेगी और राजद को भारी बहुमत से विजयी बनाएगी।नामांकन के समय जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे। पूरे इलाके में चुनावी सरगर्मी तेज़ हो गई है।