रमेश ठाकुर – पश्चिम चंपारण,बिहार
दिनांक:- 16-10-2025
पश्चिम चंपारण जिले के सिकटा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरसिया हाई स्कूल के मैदान में हुई हत्या की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक, पश्चिम चंपारण, बेतिया स्वयं मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा घटना की हर पहलू से गहन जांच करने का आदेश दिया। मौके पर अंचल पुलिस निरीक्षक मैनाटांड़ एवं सिकटा थाना अध्यक्ष सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधियों की शीघ्र पहचान कर गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी अपील की कि वे घटना से संबंधित किसी भी जानकारी को पुलिस के साथ साझा करें, ताकि दोषियों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि बेतिया पुलिस लोक व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण के संधारण में अपने सर्वोत्कृष्ट स्तर पर कार्यरत है और जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।