विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
मोतिहारी। जिले में पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में अपराध और असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चिरैया, मोतिहारी नगर और छतौनी थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार और गोलियां बरामद की हैं। सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान पुलिस ने लगभग 100 से अधिक जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इसके अलावा, कई देसी कट्टे और पिस्तौल भी पुलिस के कब्जे में आए हैं। इस अभियान में पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक संदिग्ध अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ जारी है।एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र जिले में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस का मकसद है कि किसी भी तरह से चुनावी माहौल में शांति और सुरक्षा कायम रहे। उन्होंने कहा कि जिले के हर थाना क्षेत्र में लगातार तलाशी और वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है, ताकि अवैध हथियार, शराब या मादक पदार्थों की तस्करी पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके। पुलिस की इस कार्रवाई से अपराध जगत में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की तत्परता और सक्रियता की सराहना की है। जिलेभर में पुलिस की इस सख्त कार्रवाई को लेकर चर्चा तेज है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि चुनाव तक यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।