वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के पुलिस ने मंगलवार को फ्लैग मार्च के दौरान गुप्त सुचना पर की गईं कार्यवाई मे एक व्यक्ति को तीन लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर ने बताया एसएसबी और बिहार पुलिस संयुक्त फ्लैग मार्च कर रहे थे तभी इन्हे गुप्त सुचना मिली की नारायणापुर निवासी आशुतोष कुमार अपने घर से शराब का कारोबार कर रहा है तभी उक्त जगह गश्ती टीम द्वारा पहुंचकर घेराबंदी कर घर की तलाशी ली गईं। तलाशी के दौरान प्लास्टिक मे छुपाकर रखे गए देशी शराब बरामद की गईं। इस दौरान मौका देखकर अभियुक्त आशुतोष कुमार भागने की असफल कोशिश की लेकिन साथ के सहयोगी द्वारा उसे पकड़ लिया गया। बतादे की बिहार मे शराब पर पूर्ण पाबंदी लगी हुई है। शराब बनाना, बेचना, सेवन करना या परिवहन करने पर पाबंदी है पकड़े जाने पर बिहार मध्येनिषेध कानून के तहत दोषी होंगे।