शादमान शकील हैदर बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
आगामी बगहा अनुमंडल में विधानसभा चुनाव 11 नवंबर को होना है। जिसको लेकर बुधवार को कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता में भाग लिया। छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर बगहा अनुमंडल के लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। इस जागरूकता अभियान में आदर्श मध्य विद्यालय पटखौली प्राचार्य नंदकिशोर , प्लस टू सहकारी प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय पटखौली, नरईपुर उच्च विद्यालय आदि छात्र-छात्राओं में बगहा अनुमंडल से लेकर ध्रुव टॉकीज तक मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक और स्कूल के छात्र- छात्राएं मौजूद थे।