विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बगहा अनुमंडल अंतर्गत मधुबनी प्रखंड स्थित राजकीय कृत हरदेव प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज के पूर्व प्राचार्य पं०भरत उपाध्याय ने बताया कि स्थानीय शुभाश्रम धाम में नवाह् अनुष्ठान श्रद्धा पूर्वक शुरू हो गया है, पीठाधीश्वर अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक अखिलेश शांडिल्य ने बताया कि बरसों पहले विख्यात कथावाचक श्री द्विजेंद्र मणि त्रिपाठी उर्फ चुटकी बाबा जी ने जिन परंपराओं का श्री गणेश किए, उसे जारी रखते हुए शुभाश्रम प्रांगण में अनुष्ठान पूर्वक नवाह् एवं प्रवचन के माध्यम से कथा वाचन हो रहा है।
श्रेष्ठ विद्वान पंडित हेमंत तिवारी ने कहा कि कथा वाचन दो तरह से होता है। अर्चा विधि एवं चर्चा विधि!अनुष्ठात्मक और प्रवचनात्मक। यहां दिन में नवाह् अनुष्ठानऔर सायं में प्रवचन होता है। उन्होंने सती के संशय की कथा सुनाते हुए कहा कि सती जी का भगवती सीता जी का रूप धारण करना, उनके विनाश का कारण बना।भगवान न समीक्षा से,न परीक्षा से सिर्फ प्रतिक्षा से प्राप्त होते हैं। पंडाल में उपस्थित सभी विशिष्टतम श्रोताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि कथा श्रवण से समाज के सभी लोगों का कल्याण हो रहा है।
इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य पं०भरत उपाध्याय, प्रेम यादव, एडवोकेट प्रेम नारायण मणि त्रिपाठी, पंडित धीरेंद्र मणि त्रिपाठी ने मानस मधुर कथा व्यास पंडित हेमंत तिवारी का विशिष्ट रूप से स्वागत किया। इस अवसर पर पंडित सीतांशु मणि,श्रीनिवास मणि, सुनील मणि,रत्नेश मणि , अशोक विश्वकर्मा,सूरज यादव, बाबूलाल गुप्ता, शशिकांत मिश्रा, दिनेश कुमार गुप्ता, उमेश यादव सहित सैकड़ों लोगों ने कथा रसपान किया।