वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
वाल्मीकि नगर थाना अंतर्गत सेंसेटिव क्षेत्र चम्पापुर गोनोली क्षेत्रों मे एसएसबी और बिहार पुलिस जवानो ने फ्लैग मार्च किया है। बतादे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मधेनज़र संयुक्त फ्लैग मार्च किया जा रहा है।थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर ने बताया की वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों मे एसएसबी और बिहार पुलिस की साझा गश्ती की जा रही ताकि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरिके से सम्पन्न कराया जा सके। बतादे की बगहा पुलिस जिला के चम्पापुर गोनोली इलाका कुछ समय पूर्व लाल सलाम के आंतक से आक्रांत रहा करता था। यह क्षेत्र काफ़ी संवेदनशील माना जाता है।