विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बगहा पुलिस जिले में चलाए जा रहे विशेष वाहन जांच अभियान के तहत रामनगर थाना पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने लौरिया–सवैया मार्ग पर सघन जांच अभियान चलाया, जिसके दौरान एक ई-रिक्शा से 3.1 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रामनगर ने वरीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए त्वरित कार्रवाई की। छापेमारी दल के साथ मौके पर पहुंचकर जब ई-रिक्शा की तलाशी ली गई तो उसमें गांजा के पैकेट छिपाकर रखे गए थे। पुलिस ने मौके से ई-रिक्शा चालक और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। बरामद गांजा और ई-रिक्शा को पुलिस ने जब्त कर लिया है। मामले में रामनगर थाना में अवैध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को ध्यान में रखते हुए जिले भर में अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। रामनगर पुलिस की इस सफलता से क्षेत्र में नशा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।