विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बगहा। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रशासनिक सक्रियता तेज़ हो गई है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से बगहा अनुमंडल क्षेत्र में विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। बीते 13 अक्टूबर 2025 को बगहा नगर के रहमाननगर (क्षत्रौल) एवं प्रखंड बगहा एक अंतर्गत इंग्लिशिया क्षेत्र में तथा आज दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को प्रखंड बगहा दो स्थित बी.बी.एन. कॉलेज, मंगलपुर में एसएसटी (Static Surveillance Team) की जांच अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा गौरव कुमार के नेतृत्व में की गई। इस दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुपालन की विस्तृत समीक्षा की गई।

एसडीएम गौरव कुमार ने संबंधित अधिकारियों एवं टीम सदस्यों को निर्देश दिया कि आचार संहिता का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए तथा चुनावी प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, धन या सामग्री के दुरुपयोग को सख्ती से रोका जाए। उन्होंने यह भी बताया कि बगहा अनुमंडल के सभी थाना क्षेत्रों में वाहनों की सघन जांच की जा रही है ताकि अवैध शराब, नकदी या अन्य संदिग्ध वस्तुओं के परिवहन पर रोक लगाई जा सके। प्रशासन द्वारा इस अभियान को चुनाव के दौरान निष्पक्षता बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया गया है। आम जनता से भी अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या आचार संहिता उल्लंघन की सूचना तुरंत संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को दें, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सके।