विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बेतिया। बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के मद्देनज़र पुलिस अधीक्षक पश्चिम चंपारण बेतिया के निर्देशानुसार जिलेभर में अपराध नियंत्रण एवं अवैध आर्म्स, मादक पदार्थ, शराब की बरामदगी तथा अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कंगली थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता अर्जित की है। दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को संध्या समय थानाध्यक्ष कंगली को गुप्त सूचना मिली कि नेपाल से भारी मात्रा में गांजा की खेप फोर्ड फिगो कार (रजिस्ट्रेशन नंबर DL12CB1755) से लाई जा रही है। सूचना के आधार पर वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष कंगली, विधानसभा चुनाव हेतु प्रतिनियुक्त एफएसटी टीम एवं बल के साथ सिंधवलिया गांव स्थित घोड़ासहन कैनाल पुल के समीप वाहन जांच में जुट गए। इसी दौरान संदिग्ध फोर्ड फिगो कार को रोकने का प्रयास किया गया, तो चालक पुलिस को देखकर वाहन मोड़कर भागने लगा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पीछा किया, परंतु चालक एवं साथ बैठा एक व्यक्ति गाड़ी खड़ी कर भागने में सफल रहे। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से कुल 80.650 किलोग्राम मादक पदार्थ (गांजा) बरामद हुआ। इस संबंध में कंगली थाना में मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।