बिहार के सिवान से पंकज कुमार सिंह की रिपोर्ट
सिवान : बिहार विधानसभा चुनाव–2025 के तहत आज सिवान जिले के रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से इंजीनियर उपेंद्र सिंह पटेल ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के अवसर पर उनके साथ भारी संख्या में समर्थक मौजूद थे। पूरे क्षेत्र में पटेल समर्थकों ने जुलूस निकालकर उत्साहपूर्वक नारेबाज़ी की और अपने नेता का स्वागत किया। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे ताकि प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। नामांकन के बाद इंजीनियर उपेंद्र सिंह पटेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनका उद्देश्य रघुनाथपुर विधानसभा को विकास की नई दिशा देना है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और युवाओं के लिए रोजगार उनके चुनावी एजेंडे में शीर्ष प्राथमिकता पर रहेगा। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि जनता ने अब परिवर्तन का मन बना लिया है और वे जनता की अपेक्षाओं पर पूरी तरह खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि राजनीति उनके लिए सेवा का माध्यम है, और वे जनसंपर्क के जरिए हर गांव और हर वर्ग तक अपनी योजनाएं पहुंचाएंगे। नामांकन के बाद समर्थकों ने शुभकामनाएं दीं और विजय की कामना की। पूरे क्षेत्र में नामांकन को लेकर लोगों में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। अब देखना यह होगा कि रघुनाथपुर की जनता इस चुनाव में किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है।