वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के वन प्रमंडल 2 के टी/31 जंगल मे पेड़ो के पातन करते एक वन अभियुक्त को वन गश्ती टीम द्वारा धर दबोचा गया है। रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया की विशेष गश्ती अभियान के दौरान सुचना मिली की एक व्यक्ति वन सेक्टर टी/31 के जंगल मे पेड़ का पातन कर रहा हैं। सुचना मिलते ही गश्ती दल उक्त स्थल पर पहुंचकर घेराबंदी कर चम्पापुर गोनोली निवासी हरिलाल महतो को रंगे हाथ पकड़ लिया गया है। रेंजर राजकुमार पासवान ने आगे बताया की अभियुक्त वन कर्मियों को देखकर घटनास्थल से भागने लगा लेकिन सहयोगियों के सहयोग से उसे पकड़ लिया गया। गश्ती दल मे रेंजर राजकुमार पासवान समेत वनकर्मी प्रकाश यादव,अभय कुमार और अन्य वनकर्मी शामिल थे।