शादमान शकील हैदर बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बगहा अनुमंडल में पहले दिन बगहा विधानसभा 04 और रामनगर 02 विधानसभा नामांकन के सोमवार को शुरू हुआ। प्रशासन द्वारा कड़ी चौकसी नामांकन के लिए अनुमंडल में की गई है। जिसके लिए दो गेट बनाए गए हैं। बाघा 04 विधानसभा के लिए निर्वाची पदाधिकारी एसडीएम गौरव कुमार को बनाया गया। रामनगर विधानसभा02 (रिजर्व सीट) के लिए डीसीएलआर अंजलिका कृति को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया। प्रशासन द्वारा निर्वाचन की तैयारी पूरी कर ली गई है पहले दिन सोमवार को दोनों विधानसभाओं पर किसी भी तरह का आवेदन नहीं मिला। आवेदन की आखिरी तारीख 20 निर्वाचन आयोग द्वारा रखा गया है। वहीं कांग्रेस बीजेपी जन स्वराज आदि द्वारा सीट बंटवारे और टिकट देने के प्रत्याशियों के नाम अब तक उजागर नहीं हुए हैं। जो जल्द ही हो जाएगा इसके बाद अनुमंडल में बगहा और रामनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए जल्द ही आवेदन जमा होंगे। अन्य पार्टी और निर्विरोध प्रत्याशियों द्वारा भी आवेदन डाले जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया में निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार ही आवेदन लिए जाएंगे। जिसकी जानकारी एसडीएम और डीसीएलआर ने दिया।