विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर शिकारपुर में एसपी ने की समन्वय बैठक

0
17

चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था एवं समन्वय पर दिया विशेष बल

रमेश ठाकुर रामनगर नरकटियागंज पश्चिम चंपारण

आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से बुधवार को पश्चिम चंपारण पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन की अध्यक्षता में शिकारपुर थाना परिसर में एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के अधिकारियों के साथ जिला पुलिस प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कानून-व्यवस्था की स्थिति को हर हाल में नियंत्रित रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि संवेदनशील एवं अति संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित पेट्रोलिंग, फ्लैग मार्च तथा गश्ती दलों की सक्रियता सुनिश्चित की जाए ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो।

उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान प्रत्येक बूथ पर सुरक्षा बलों की प्रभावी तैनाती की जाएगी। CAPF के साथ स्थानीय पुलिस का समन्वय मजबूत हो, इसके लिए सभी स्तरों पर संवाद व सहयोग बनाए रखा जाए। एसपी ने अधिकारियों से यह भी कहा कि शराब, नकदी या अन्य प्रलोभनों के जरिए मतदाताओं को प्रभावित करने के प्रयासों पर कठोर कार्रवाई की जाए तथा चुनाव आचार संहिता का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया जाए। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी शिकारपुर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरकटियागंज, पुलिस उपाधीक्षक (यातायात), CAPF के वरिष्ठ अधिकारी, थानाध्यक्ष शिकारपुर सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराना था, ताकि जिले में लोकतंत्र का पर्व सुरक्षित और व्यवस्थित माहौल में संपन्न हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here