विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव-2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक बगहा, सुशांत कुमार सरोज ने आज रामनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंग्लिशया चेकपोस्ट का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीमा पर तैनात पुलिस बल एवं सशस्त्र सीमा बल (SSB) के अधिकारियों से क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत जानकारी ली। इस मौके पर रामनगर SDPO, प्रशिक्षु DSP, अंचल पुलिस निरीक्षक, चौतरवा एवं रामनगर थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे। एसपी सरोज ने अधिकारियों को सीमा पार से होने वाले अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने, वाहनों की सघन जांच करने तथा चुनाव आचार संहिता के पालन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की विधि-व्यवस्था में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में चौकसी बरतें।