जलजमाव की समस्या पर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बगहा। दिनांक 08 अक्टूबर 2025 — पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने आज पुलिस जिला बगहा के पुलिस केन्द्र, बगहा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परिसर में जलजमाव की स्थिति का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लाइन पुलिस उपाधीक्षक, सभी सार्जेंट तथा अन्य पुलिस पदाधिकारियों को जल निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही एसपी सरोज ने परिसर में स्वच्छता बनाए रखने हेतु नियमित रूप से विलिचिंग पाउडर का छिड़काव करने और नालियों की सफाई पर विशेष ध्यान देने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस केन्द्र में स्वच्छ वातावरण बनाए रखना सभी की साझा जिम्मेदारी है, जिससे संक्रमण और मच्छरजनित बीमारियों से बचाव संभव हो सके। निरीक्षण के दौरान एसपी ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि बरसाती मौसम में जल निकासी की त्वरित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।