वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के वन कक्ष संख्या टी/21 जंगल में भ्रमण के दौरान अवैध रूप से साल वृक्ष का पातन करते हुए एक अभियुक्त लक्ष्मण धांगर, पिता जंगली धांगर,ग्राम संखुआनवा,पोस्ट चम्पापुर गोनौली,थाना वाल्मीकिनगर को गिरफ्तार किया गया है! रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया की गोनोली से सटे जंगल टी 21 मे गश्ती टीम द्वारा गश्ती किया जा रहा था तभी जंगल मे सकसाल पेड़ को काटते अपराधी को देखा गया लेकिन गश्ती टीम पर नज़र पड़ते ही वह भागने लगा जिसे दूसरे सहयोगियो के सहयोग से उसे दबोच लिया गया।गश्ती टीम मे वन पदाधिकारी राजकुमार पासवान,वनकर्मी प्रकाश यादव,वनरक्षी अभय कुमार,वनरक्षी मुकेश कुमार शामिल थे।