रमेश ठाकुर
रामनगर-नरकटियागंज, प०चम्पारण (बिहार)
06-10-2025
पूर्वांचल से एक मजबूत जनआंदोलन खड़ा करने की तैयारी के साथ “जन संदेश यात्रा उत्तर प्रदेश” की औपचारिक घोषणा दीपावली महोत्सव 2025 में कुशीनगर जिला मुख्यालय पर की जाएगी। यह यात्रा कुशीनगर से शुरू होकर प्रदेश के सभी 75 जिलों में पहुंचेगी और समापन लखनऊ के अंबेडकर पार्क या सरकार द्वारा निर्धारित सुरक्षित स्थल पर किया जाएगा।
इस यात्रा का आधार सात मुख्य मांगें हैं—पूरे देश में एक राष्ट्र एक शिक्षा नीति लागू की जाए, शिक्षा और रोजगार को मूल अधिकार घोषित किया जाए, प्राथमिक से परास्नातक तक निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था हो, प्राकृतिक आपदा की स्थिति में किसानों को फसल बीमा और किसान बीमा योजनाओं का वास्तविक लाभ मिले, किसानों की जमा पूंजी सुरक्षित रखने के लिए सभी फसलों और खाद्यान्नों का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया जाए, जमाखोरी रोकने के लिए अधिकतम विक्रय मूल्य घोषित हो ताकि आम जनता को राहत मिल सके, और उत्तर प्रदेश की सभी बंद चीनी मिलों को तत्काल बजट पास कर आधुनिकीकरण के साथ दोबारा शुरू किया जाए।
यात्रा की शुरुआत बिहार सीमा से सटे कुशीनगर जिले के छितौनी से होगी। इसके बाद खड्डा, नेबुआ नौरंगिया, पडरौना के सुभाष चौक और जिला मुख्यालय पर डीएम को ज्ञापन देने के बाद कसया गांधी चौक, सपहां, तुर्कपट्टी, तमकुही, फाजिलनगर, कुशीनगर, हाटा, मथौली, कप्तानगंज होते हुए रामकोला तक पहुंचेगी। रामकोला में शहीद किसानों की स्मृति में विशाल जनसभा कर कुशीनगर चरण का समापन किया जाएगा।
इस आयोजन के प्रमुख सूत्रधार सुनील कुमार शुक्ल हैं, जो 2024 में कुशीनगर लोकसभा से सांसद प्रत्याशी रहे हैं। संयोजक रामचंद्र सिंह और निदेशक शिव कुमार शर्मा होंगे। प्रचार की जिम्मेदारी प्रताप चौवे, डॉ. राहुल विश्वकर्मा, सागर शर्मा, मंगलेश जयसवाल और एडवोकेट प्रवीण कुमार मिश्र संभालेंगे। समन्वयक मोहम्मद अरशद होंगे। विधि संरक्षक के रूप में संजय गौतम, एस.के. चौधरी और एस.के. सिंह जुड़े हैं। आंदोलन के संरक्षक और मोटिवेटर की भूमिका प्रयागराज की आईएएस अकादमी के के.डी. सिंह निभाएंगे।
आयोजकों का कहना है कि यह यात्रा शिक्षा, किसान और रोजगार जैसे बुनियादी मुद्दों पर आवाज उठाने के लिए निकाली जा रही है और अगर सरकार ने उदासीनता दिखाई तो यह आंदोलन बड़ा जनदबाव खड़ा करेगा।