वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र में विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद थाना क्षेत्र में राजनीतिक दलों द्वारा लगाए गए बैनर और पोस्टरों को हटाने का अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान थानध्यक्ष के नेतृत्व में चलाया गया। वाल्मीकि नगर के विभिन्न इलाकों का दौरा कर जगह-जगह लगे राजनीतिक पोस्टर, बैनर और झंडों को हटाया गया।
सार्वजनिक स्थलों, बिजली के खंभों और दीवारों पर लगाई गई प्रचार सामग्री को हटाया गया।
इस बाबत वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष मुकेश चन्द्र कुमर ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वाल्मीकि नगर क्षेत्र में यह साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना अनुमति लगाए गए किसी भी बैनर या पोस्टर को हटाया जाएगा और यह कार्रवाई आगामी दिनों में भी जारी रहेगी ताकि चुनाव आचार संहिता का पूर्ण पालन सुनिश्चित हो सके।