वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
एसएसबी 21वीं बटालियन के द्वारा कमांडेंट तपेश्वर संबित राउत के दूरदर्शी नेतृत्व से सीमावर्ती क्षेत्र गनौली में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सीमावर्ती क्षेत्र के बेरोजगार व ज़रूरतमंद युवाओं एवं युवतियों के लिए सशस्त्र बलों में भर्ती से पूर्व प्रशिक्षण (शारीरिक,लिखित एवं चिकित्सा तैयारी हेतु) का शुभारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धीरेन्द्र प्रताप उर्फ़ रिंकू सिंह विधायक वाल्मीकिनगर के उपस्थिति में किया गया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के गनौली , संतपुर,सोहरिया लक्ष्मीपुर, रमपुरवा,हरनाटाड़,चम्पापुर, दरुआबारी,कटहरवा नौरंगिया दोन,गर्दी दोन,लक्ष्मीपुर, बाल गंगवा परसौनी अन्य आसपास अन्य क्षेत्र के लगभग 1000 से ज्यादा बेरोजगार युवाओं एव युवतियों को सशस्त्र बलों मे भर्ती हेतु तैयारी कराएगी, जिसका प्रशिक्षण हरनातांड, लक्ष्मीपुर, वाल्मीकिनगर,गोनोली, नौरंगिया दोन मे प्रशिक्षण दिया जाएगा। बतादे इस प्रशिक्षण से युवाओं को सशस्त्र बलों मे भर्ती मे मदद मिलेगी।