वनकर्मियों ने प्राणी सप्ताह के तहत बच्चों संग प्रभात फेरी निकाली

0
25

वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट

वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के वन प्रमंडल 2 के भेरियारी वन कर्मियों ने वन्य प्राणी सप्ताह के तहत भेरियारी स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्यविद्यालय थारू टोला के बच्चो सँग प्रभातफरी निकाला । इस मौक़े पर बच्चो ने तख्तीयों मे वन्य प्राणी संरक्षण के स्लोगन लिखें तख्त लेकर लोगो को जागरूक किया। गाँव गाँव की गलियों मे प्रभातफरी घूम घूम कर बच्चे व वन कर्मियों ने जागरूकता भरे नारे लगाते रहे। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक शिक्षक,शिक्षिका, वनपाल सूरज राम, वनरक्षी पिंटू,कुमार पाल,रंजन कुमार, राकेश कुमार समेत कई ग्रामीण शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here