अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण।
मझौलिया में शारदीय नवरात्र के नौ दिवसीय अनुष्ठान के समापन के बाद पूर्णिमा तिथि को युथा लाल महा संस्कृत विद्यालय परिसर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का विधिवत पूजा अर्चना के बाद विदाई दी गई । इस दौरान श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मां दुर्गा की विदाई की। विदाई यात्रा के दौरान दुर्गा माता के जयकारों से पुरा वातावरण गूंज मान्य हो उठा। श्रद्धालुओं की आंखें छलक उठीं। भक्तों ने अगले बरस फिर आने का आमंत्रण मां दुर्गा को दिया। सचिव अनिल कुमार सिंह, उपसचिव गोलू श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, आनंद कुमार, रॉकी सिंह, विक्की सिंह, सुधीर शर्मा, प्रदीप कुमार सिंह, पंकज गुप्ता,मुकेश शर्मा , यजमान रंजन कुमार पटेल, आचार्य वासन तिवारी आदि उपस्थित थे ।