विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बगहा। बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद बगहा में अवैध शराब कारोबार लगातार बढ़ रहा है। सोमवार की अहले सुबह नगर थाना पुलिस ने दीनदयाल नगर स्थित गंडक घाट पर कार्रवाई की और टाटा कर्व कार (बीआर 05 बीएन 5647) से 223 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही कारोबारी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए, जिससे कार्रवाई की प्रभावशीलता पर सवाल उठ गए हैं। नगर थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गंडक नदी के उस पार तस्कर नाव के जरिए शराब लाकर घाट पर उतार रहे हैं और वाहनों में लोड कर रहे हैं। टीम गठित कर छापेमारी की गई, लेकिन बावजूद इसके तस्करों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। जब्त शराब को सुरक्षित रख लिया गया है और अज्ञात कारोबारियों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। क्षेत्रवासियों ने इस कार्रवाई पर मिश्रित प्रतिक्रिया दी। कुछ लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की, जबकि अन्य ने सवाल उठाया कि सूचना मिलने के बाद भी कारोबारी आसानी से फरार कैसे हो गए। यह लगातार हो रही घटनाएं पुलिस की रणनीति पर संदेह पैदा कर रही हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि गंडक नदी अवैध शराब कारोबारियों के लिए “सेफ जोन” बन चुकी है। इससे इलाके में शराब माफियाओं का नेटवर्क लगातार सक्रिय है और आम लोगों में चिंता बढ़ रही है।