बिजली विभाग की लापरवाही से युवक की मौत, गांव में आक्रोश

0
39

बिहार के सिवान से पंकज सिंह की रिपोर्ट

सिवान जिले के हसनपुरा थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव में बिजली विभाग की लापरवाही से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान अभय कुमार, पिता श्री राम पंडित के रूप में की गई है।ग्रामीणों के अनुसार, घटना से पहले गांव में बिजली के तार टूटकर गिरने की सूचना बिजली विभाग और स्थानीय थाना दोनों को दे दी गई थी। इसके बावजूद न तो बिजली आपूर्ति बंद की गई और न ही विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इसी बीच अभय कुमार की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि जूनियर इंजीनियर एवं विभागीय कर्मियों की घोर लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। सूचना मिलने के बाद भी समय पर कार्रवाई न करना सरकारी आदेशों का उल्लंघन है। घटना के बाद पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने तथा दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here