नगर पंचायत लौरिया में 21 अक्टूबर को सफाई कर्मियों द्वारा एक दिवसीय धरना होगा – एसोसिएशन

0
59


अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण।


ऑल इंडिया म्युनिसिपल वर्कर्स एसोसिएशन के शाखा नगर पंचायत लौरिया का कन्वेंशन स्थानीय अशोक स्तंभ लौरियाके प्रांगण में दो सदस्यीय अध्यक्षमंडल श्रीमती पिंकी देवी और नथू राउत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कन्वेंशन के पहले सत्र का उद्घाटन करते हुए ऑल इंडिया म्युनिसिपल वर्कर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी सह ट्रेड यूनियन सेंटर ऑफ इंडिया के केन्द्रीय कमिटी सदस्य कॉमरेड रवीन्द्र कुमार ‘रवि’ ने कहा कि बिहार के नीतीश कुमार और केन्द्र की नरेन्द्र मोदी की सरकार सफाई कर्मियों के पांव पखारने जैसे नाटक करते हुये सफाई कर्मियों के स्थाई पदों की समाप्ति कर, शहरी निकायों को आउटसोर्सिंग के हवाले कर-कर कर्मियों के गर्दन पर तलवार लटका दिये हैं। जिस कारण आजादी के आठ दशकों बाद भी सफाई कर्मी न्यूनतम दैनिक मजदूरी पर दास प्रथा की जिन्दगी जीने के लिए मजबूर हैं। आगे कॉ० रवीन्द्र ने कहा कि एक तरफ सफाई कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर निकायों में इस आशा के साथ दुनियां के सबसे छोटा काम को इसलिए करते हैं कि आज नहीं तो कल इनकी नौकरी स्थाई हो जायेगी। परन्तु सफाई कर्मियों के साथ सरकार की घोर लापरवाही और सौतेलेपन के व्यवहार के कारण कर्मी जिल्लत की जिन्दगी जीने को मजबूर हैं। आगे उन्होंने कहा कि लौरिया नगर पंचायत में सफाई कर्मियों को आउटसोर्सिंग एजेंसी द्वारा सरकार की घोषणाओं के बावजूद प्रयाप्त संसाधनों की मुहैया नहीं कराने से इनके स्वास्थ्य पर खतरनाक असर पड़ रहा है। जो कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है। कन्वेंशन को हरिशंकर प्रसाद, चंदन राउत, बीरेन्द्र डोम,रीना देवी,सावन राउत आदि नेताओं ने भी संबोधित किया। कन्वेंशन के दुसरे सत्र में नगर पंचायत लौरिया के लिए एसोसिएशन का 13 सदस्यीय एक कार्यकरिणी कमिटी का गठन किया गया।जिसमें सर्वसम्मति से श्रीमती पिंकीदेवी,अध्यक्ष नथछ राउत उपाध्यक्ष चंदन राउत सचिव, छठू राम संयुक्त सचिव, मिठाई राउत कोषाध्यक्ष तथा सप्पू देवी,रानी देवी, कविता देवी,प्रमा राउत,विनोद राउत,लालू राउत,रीना देवी,चुनमुन मल्लिक कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किये गयें।कन्वेंशन में सर्वसम्मति से तय हुआ कि कर्मचारियों की 7 सूत्रीं मांगें जैसे नगर पंचायत लौरिया से आउटसोर्सिंग प्रथा को समाप्त करने, सामान काम के सामान वेतन स्वरूप 21 हजार रुपये मासिक वेतन दिया देने, संविदा और दैनिक कर्मियों को स्थाई रुप से पक्की नौकरी में बहाल करने , कर्मियों को हैण्ड ग्लोब्स, वर्दी,जुते, मास्क सहित सभी उपकरणों की मुहैया शीघ्र कराने सहित किसी प्रकार की आक्समिक दुर्घटनाओं पर फ्री चिकित्सा व्यवस्था का पोख्ता इंतजाम कर चिकित्सीय ईलाज की छुट्टियों में पूरा वेतन देने की श्रद्धा गारंटी करने के सवाल पर दिनांक 21 अक्टूबर 2025 को नगर पंचायत लौरिया के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया जायेगा। उक्त जानकारी मुन्ना राय ने दी।झौलिया पश्चिम चंपारण।
ऑल इंडिया म्युनिसिपल वर्कर्स एसोसिएशन के शाखा नगर पंचायत लौरिया का कन्वेंशन स्थानीय अशोक स्तंभ लौरियाके प्रांगण में दो सदस्यीय अध्यक्षमंडल श्रीमती पिंकी देवी और नथू राउत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कन्वेंशन के पहले सत्र का उद्घाटन करते हुए ऑल इंडिया म्युनिसिपल वर्कर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी सह ट्रेड यूनियन सेंटर ऑफ इंडिया के केन्द्रीय कमिटी सदस्य कॉमरेड रवीन्द्र कुमार ‘रवि’ ने कहा कि बिहार के नीतीश कुमार और केन्द्र की नरेन्द्र मोदी की सरकार सफाई कर्मियों के पांव पखारने जैसे नाटक करते हुये सफाई कर्मियों के स्थाई पदों की समाप्ति कर, शहरी निकायों को आउटसोर्सिंग के हवाले कर-कर कर्मियों के गर्दन पर तलवार लटका दिये हैं। जिस कारण आजादी के आठ दशकों बाद भी सफाई कर्मी न्यूनतम दैनिक मजदूरी पर दास प्रथा की जिन्दगी जीने के लिए मजबूर हैं। आगे कॉ० रवीन्द्र ने कहा कि एक तरफ सफाई कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर निकायों में इस आशा के साथ दुनियां के सबसे छोटा काम को इसलिए करते हैं कि आज नहीं तो कल इनकी नौकरी स्थाई हो जायेगी। परन्तु सफाई कर्मियों के साथ सरकार की घोर लापरवाही और सौतेलेपन के व्यवहार के कारण कर्मी जिल्लत की जिन्दगी जीने को मजबूर हैं। आगे उन्होंने कहा कि लौरिया नगर पंचायत में सफाई कर्मियों को आउटसोर्सिंग एजेंसी द्वारा सरकार की घोषणाओं के बावजूद प्रयाप्त संसाधनों की मुहैया नहीं कराने से इनके स्वास्थ्य पर खतरनाक असर पड़ रहा है। जो कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है। कन्वेंशन को हरिशंकर प्रसाद, चंदन राउत, बीरेन्द्र डोम,रीना देवी,सावन राउत आदि नेताओं ने भी संबोधित किया। कन्वेंशन के दुसरे सत्र में नगर पंचायत लौरिया के लिए एसोसिएशन का 13 सदस्यीय एक कार्यकरिणी कमिटी का गठन किया गया।जिसमें सर्वसम्मति से श्रीमती पिंकीदेवी,अध्यक्ष नथछ राउत उपाध्यक्ष चंदन राउत सचिव, छठू राम संयुक्त सचिव, मिठाई राउत कोषाध्यक्ष तथा सप्पू देवी,रानी देवी, कविता देवी,प्रमा राउत,विनोद राउत,लालू राउत,रीना देवी,चुनमुन मल्लिक कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किये गयें।कन्वेंशन में सर्वसम्मति से तय हुआ कि कर्मचारियों की 7 सूत्रीं मांगें जैसे नगर पंचायत लौरिया से आउटसोर्सिंग प्रथा को समाप्त करने, सामान काम के सामान वेतन स्वरूप 21 हजार रुपये मासिक वेतन दिया देने, संविदा और दैनिक कर्मियों को स्थाई रुप से पक्की नौकरी में बहाल करने , कर्मियों को हैण्ड ग्लोब्स, वर्दी,जुते, मास्क सहित सभी उपकरणों की मुहैया शीघ्र कराने सहित किसी प्रकार की आक्समिक दुर्घटनाओं पर फ्री चिकित्सा व्यवस्था का पोख्ता इंतजाम कर चिकित्सीय ईलाज की छुट्टियों में पूरा वेतन देने की श्रद्धा गारंटी करने के सवाल पर दिनांक 21 अक्टूबर 2025 को नगर पंचायत लौरिया के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया जायेगा। उक्त जानकारी मुन्ना राय ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here