विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
आज दिनांक 05 अक्टूबर 2025 को लोक जागरण मंच की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई, जिसमें संगठन ने पूरे ज़ोर-शोर से सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया। बैठक में सर्वसम्मति से श्री प्रदीप कुमार शर्मा को सदस्यता अभियान का प्रभारी तथा श्री इक़बाल हुसैन को कोषाध्यक्ष और श्री आनंद सिंह को सचिव नियुक्त किया गया। संगठन ने अभियान में सक्रिय भागीदारी के लिए निम्न साथियों को आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया है —
संतोष राम, चंद्रेश्वर महतो, सुन्दरपती देवी, नंदकिशोर महतो, रोहित महतो, सिकंदर आज़म, इश्राफ़िल हुसैन, मोहम्मद इदु, मोहम्मद शब्बीर, झुन्ना तिवारी, खनिया केशरी और पिंटू गुप्ता।लोक जागरण मंच के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्री श्यामनारायण पांडेय तथा महामंत्री श्री सईद सिद्दीकी ने बताया कि संगठन ने पूरे पश्चिम चंपारण ज़िले में 50,000 सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया है। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि बहुत जल्द मंच का संगठनात्मक विस्तार पंचायत स्तर से लेकर प्रखंड और ज़िला स्तर तक किया जाएगा, जिसकी तैयारियाँ शुरू हो चुकी हैं।