भाजपा ने शुरू किया घोषणा पत्र सुझाव अभियान, ‘पेटियां रथ’ को हरी झंडी!

0
37

रमेश ठाकुर
रामनगर – नरकटियागंज प०चम्पारण (बिहार)
05-10-2025

20 अक्टूबर तक एक करोड़ लोगों से सुझाव, विकसित बिहार वेबसाइट भी लॉन्च
पटना, 5 अक्टूबर। बिहार भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए जनता से सुझाव लेने का अभियान शुरू कर दिया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने शनिवार को प्रदेश कार्यालय से ‘सुझाव पेटियां रथ’ को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ राज्य के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों के शहरी और ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों से सुझाव लेगा। अभियान 20 अक्टूबर तक चलेगा।
डॉ. जायसवाल ने बताया कि घोषणा पत्र तैयार करने के लिए एक करोड़ लोगों से सुझाव लेने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि जनता की अपेक्षाओं और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए भाजपा इस बार जो घोषणा पत्र लाएगी, उसमें चार मुख्य प्राथमिकताएं शामिल होंगी—

  1. गरीबों का कल्याण
  2. युवाओं को रोजगार
  3. महिलाओं का सशक्तिकरण
  4. किसानों की समृद्धि और सुरक्षा
    उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने अब तक गरीब कल्याण, किसान उत्थान और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कई योजनाएं धरातल पर उतारी हैं, और आने वाले समय में इन्हें और मजबूती दी जाएगी।
    इसके साथ ही ‘विकसित बिहार’ वेबसाइट भी लॉन्च की गई, जिसके माध्यम से लोग ऑनलाइन अपने सुझाव दर्ज करा सकेंगे।
    कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार, कार्यक्रम संयोजक एवं प्रदेश प्रवक्ता सुरेश रूंगटा, विधान पार्षद देवेश कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पाठक, प्रोफ़ेसर सीता सिन्हा, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अमित प्रकाश बबलु, प्रभात कुमार, सूरज पांडे सहित सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here